हरिद्वार – देेेव संस्कृति विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने कोविड-19  में विशेष जनजागरण का कार्य किया है। विवि के निर्देशन से प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने कई महत्त्वपूर्ण कार्य किया।
विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि विवि व शांतिकुंज की टीम ने जिला प्रशासन एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाना, मास्क भेंट करना हो या लोगों को सामाजिक दूरी की अहमियत समझाना, क्वारंटीन आदि पर निःस्वार्थ भाव सेवा कार्य में जुटी रही। उन्होंने बताया कि विवि व शांतिकुंज परिवार ने आनलाइन विभिन्न कक्षाओं का संचालन, स्वच्छता के लिए जागरूक करना, एनएसएस की टीम द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, मनोवैज्ञानिक परामर्श देना जैसे कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया। विवि एवं शांतिकुंज परिवार के इन कार्यों से कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत एवं जिला प्रशासन ने सराहना करते हुए विवि के एनएसएस की टीम को विशेष प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
विवि के प्रतिनिधि के रूप में विभाग के समन्वयक डॉ. उमाकांत इंदौलिया व कार्यक्रम अधिकारी प्रखर सिंह पाल ने कुंंभमेला अधिकारी आईएएस दीपक रावत से यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि देसंविवि का एनएसएस विभाग विवि के मार्गदर्शन से समय-समय पर विभिन्न जनजागरण, स्वच्छता अभियान, रचनात्मक एवं प्रशिक्षण जैसे कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *