हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार से 25 वीं भगवान विश्वनाथ जगदीशीला देव डोली यात्रा की शुरुआत हो गई है। उत्तरखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में भगवान विश्वनाथ जगदीशीला की देव डोली हरिद्वार पहुंची। ढोल दमाऊं के साथ हर की पौड़ी पर देव डोली को गंगा स्नान कराया गया। गंगा पूजन के दौरान हंस फाउंडेशन के प्रमुख भोला गिरी महाराज, माता मंगला के साथ ही महामंडलेश्वर ललितनानंद गिरी भी मौजूद रहे।

मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि विश्व शांति और उत्तराखंड संस्कृति का विकास ही देव डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम के साथ ही एक हजार धार्मिक स्थल हैं। भगवान जगदीशीला की देव डोली को सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का लक्ष्य रखा गया है और साढ़े दस हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गंगा दशहरे के दिन इस यात्रा का समापन होगा।