पौड़ी – हरिद्वार में मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पकड़ने ओर फांसी की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर हैं। पूरे मामले को लेकर अभी लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ की, कि देवभूमि में एक और दरिंदें ने मासूम को अपना शिकार बनाया है, उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले से नाबालिक से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि वहीं के एक युवक ने उनकी बेटी को घर में अकेला पा कर इस घिनोनी घटना को अंजाम दिया है। मासूम को जिला चिकित्सालय में इलाज़ के लिए भेज गया है। अस्पताल में मासूम का इलाज़ चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते है राजस्व पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी है। लेकिन अब तक दुष्कर्म का आरोपी राजस्व पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोप है कि दरिंदे ने दुष्कर्म की बात बताने पर मासूम को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। घटना के वक्त मासूम अपने घर मे अकेली थी तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहीं आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने 376 समेत कई धाराओं में परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।