किच्छा तहसील के गांव बरा में उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने जिला पंचायत की कई योजनाओं का लोकार्पण किया। दरअसल मंत्री धन सिंह रावत दो दिवसीय जनपद ऊधमसिंह नगर के दौरे पर थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुरेश गंगवार भी मौजूद रहे। कोविड 19 के संक्रमण के बाद अव्यवस्थित योजनाओं को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कोशिश सरकार लगातार कर रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ पूरे प्रदेश के युवाओं को मिले इसके लिए सरकार और प्रशासन प्रयासरत है। उन्हीं योजनाओं में से कुछ बड़ी स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी मंत्री धन सिंह रावत ने दी। इन योजनाओं में डेयरी, पशुपालन योजना, युवाओं के लिए दोपहिया वाहन योजना और सोलर प्लांट योजना प्रमुख है ।