Oplus_16908288

हरिद्वार – हरिद्वार में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने शिवालिक नगर, नगर पालिका क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार और संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण की शुरुआत शिवालिक नगर से की गई, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, सेक्टर-4 सहित अन्य स्थानों पर रैन बसेरों, अलाव और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इसके बाद डीएम ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं की स्थिति जानी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत ठंड से बचाव की सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए जा रहे हैं, वहीं जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, उसी अनुरूप अलाव की संख्या और रैन बसेरों की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। प्रशासन का साफ कहना है कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *