हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से आज जिला कार्यालय हरिद्वार में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से संबंधित 102 शिकायते और समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से 48 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जबकि बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न समस्या दर्ज कराई गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में आम लोगों की जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उन समस्याओं का समाधान समय से सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही हुई को संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

