ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी नगर निगम के प्रशासक का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान नगर निगम के राजस्व और साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को व्यापक रूप से निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक वार्ड की प्रोफाइलिंग करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक वार्ड की सरकारी संपत्तियों, साफ सफाई के साथ ही नालियों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर वासियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहा है।