हरिद्वार – स्वच्छता के क्षेत्र में हरिद्वार को मॉडल जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के सभी एंट्री प्वाइंट्स और मुख्य चौक चौराहों पर विशेष सफाई अभियान चलाने और उनके सौंदर्य करण के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद डीएम मयूर दीक्षित की अगुवाई में प्रशासन ने स्वच्छता अभियान तेज कर दिया है।
अभियान के तहत डीएम ने एचआरडीए और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है। इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले को साफ सफाई में मॉडल जिला बनाए जाने की कवायद चल रही है।

