हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लालढांग क्षेत्र में कोविड 19 से बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने तथाे डेंगू को सीजन में फैलने न देने के उद्देश्य से जनपद भर में चल रहे सर्वे कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को सर्वे में शामिल करने के निर्देश दिये गये थे।
डीएम ने क्षेत्र में सर्वे कर रही आशा आंगनवाड़ी कर्मियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति का वोटर या आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये। जिस भी व्यक्ति के पास दोनों ही आईडी न हो उसकी भी जानकारी लेकर अवगत कराया जाए ऐसे क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात कर अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्वे में अपनी बीमारी व लक्षणों को न छुपाये। यह जानकारी प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से संवेदनशील लोगों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। डीएम ने छात्रों से भी ऑनलाइन कक्षाओं् के समबन्ध में जानकारी ली, सभी ने ऑनलाइन कक्षा के बाधित रहने की बात कही। होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों व लाउडस्पीकर से क्षेत्र में सर्वे के समबन्ध में लोगों को जागरूक बनाये। जो भी सरकारी वाहन क्षेत्रों में जा रहे हैं वह भी अपने वाहन के पीए सिस्टम से टीम को सहयोग करने तथा डेंगू से बचाव के समबन्ध में जागरूक करें।
सर्वे टीम को पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्वे करने को कहा। यदि किसी भी कर्मी कोई भ्रम हो तो वह पुनः प्रशिक्षण के लिए आवेदन देकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। सर्वे में लापरवाही न बरतें। डेंगू के समबन्ध में जानकारी भरते हुए ध्यान रखें कि घर के कूलर और गमलो की जांच कर लें कि उसमें लार्वा तो नहीं है। सभी टीम अपने साथ पर्याप्त प्रचार सामग्री रखें और हर घर तक पहुंचाये।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एन झा, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल,इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा नरेश चौधरी, सीडीपीओ वर्षा शर्मा आदि मौजूद थे।
Press Note 2 Nd मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित आर्थिक गतिविधियों के कार्यों में समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु गठित टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में जनपद में आये हुये प्रवासियों की रोजगार हेतु मैपिंग करने एवं समुचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिये सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना तैयार कर 01 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी विभाग अपनी रोजगार परक योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी बल्क एस0एम0एस0 के माध्यम से जनपद में रजिस्टर्ड प्रवासियों को पहुँचायें, जिससे प्रवासी व्यक्ति उचित रोजगार परक योजना का चयन कर लाभ उठा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि विकास भवन, रोशनाबाद में प्रत्येक सोमवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा। नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की में प्रत्येक मंगलवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा, अन्य नगरीय क्षेत्रों के लिये नगर पंचायत लक्सर एवं लण्ढौरा में प्रत्येक सोमवार, नगर पंचायत झबरेडा में प्रत्येक मंगलवार, नगर पंचायत भगवानपुर प्रत्येक बुधवार, नगर पंचायत पिरान कलियर में प्रत्येक बृहस्पतिवार, नगर पालिका मंगलौर में प्रत्येक शुक्रवार एवं नगर पालिका शिवालिक नगर में प्रत्येक शनिवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विकासखण्ड मुख्यालय भगवानपुर में प्रत्येक सोमवार, बहादराबाद में प्रत्येक मंगलवार, खानपुर में प्रत्येक बुधवार, लक्सर में प्रत्येक बृहस्पतिवार, नारसन में प्रत्येक शुक्रवार एवं रूड़की में प्रत्येक शनिवार को ब्वनदेमसपदह ब्मदजतम का संचालन किया जायेगा, जिससे जनपद में आये हुये अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार परक योजनाओं से जोडा जा सकेगा।