हरिद्वार – कुंभ मेले से पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा और यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। डीआरएम रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।
सोमवार को डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि 460 करोड़ रुपये की लागत से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित होगा। साथ ही रेलवे यार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशन के आवाजाही क्षेत्रों में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए, स्थाई और अस्थाई व्यवस्थाएं की जाएंगी।


