खटीमा (उधमसिंहनगर) – खटीमा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करवाई करते हुए साढे चार किलो चरस और बीस ग्राम स्मैक के साथ दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि उधम सिंह नगर पुलिस जनपद में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ही खटीमा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस ने नशे की खेप पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए की नगद इनाम देने की घोषणा की है।