लखनऊ – लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भागू खेड़ा चौकी के नजदीक डंपर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।
सुहावा गांव में खाली डंपर निकलते वक्त रोड पर काम कर रहे दुुुकानदार के डेढ़ वर्षी मासूम को डंपर ने कुुुुुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
