रुद्रपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काफी समय से सीपीयू पुलिस कर्मी काम कर रहे हैं । और सीपीयू तैनाती के बाद से यातायात नियमों का अधिकांश लोग पालन भी कर रहे हैं। लेकिन बीच बीच में सीपीयू से आम आदमी के साथ झड़प भी देखने को मिलती हैं । देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ
दरअसल रम्पुरा क्षेत्र के दो लड़के बाइक से जा रहे थे जिनको सीपीयू के द्वारा रोका गया लेकिन उन दोनों के न रुकने पर सीपीयू पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे जा कर घेर लिया। जिसके बाद सीपीयू पुलिस कर्मियों से उनकी नोकझोंक हो गई। घायल लड़के ने यह शिकायत दर्ज कराई कि सीपीयू पुलिस कर्मी ने उसके माथे पर किसी बाइक की चाबी से प्रहार कर दिया। जिससे वो चाबी उसके माथे में घुस गई । इस घटना से बात सैकडों लोगों ने रम्पुरा चौकी को घेर कर पथराव कर दिया।
इसके बाद आनन-फानन में शहर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया। हलांकि फिर भी लोग सीपीयू पुलिस कर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे। सीपीयू पुलिस कर्मी की इस गुस्ताखी से क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने तो रुद्रपुर से सीपीयू हटाने की मांग भी कर डाली।