हरिद्वार – हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की सूचना से लोगों में डर पैदा हो गया। कई लोग आनन फानन में घरों से बाहर दौड़ पड़े। मंगलवार सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप की वजह से फिलहाल कही से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी आपदा राहत प्रबंधन की टीम को अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कही किसी भी तरह की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू का आदेश दिया गया है।