रूद्रपुर – जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में विद्यालयो के एकीकरण/विलयीकरण, शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार, विद्यालयों को सुदृणीकरण के सम्बन्ध में कलक्टेªट सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियो के साथ आवश्यक बैठक ली। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के सीएसआर के तहत एकीकरण/विलयीकरण व लाॅक डाउन के दौरान आॅन लाइन/आॅफ लाइन पढाई के सम्बन्ध में पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये है कि आॅन लाइन/आॅफ लाइन के माध्यम से प्रत्येक छात्र से सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं लाॅक डाउन अवधि में शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होने कहा कि कक्षा 10 व 12 के सतप्रतिशत बच्चों से समन्वय स्थापित करते हुये उन्हे शिक्षा से जोडे। उन्होने कहा कि कक्षा 10 व 12 के उन बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जो बच्चें अभीतक आॅन लाइन/आॅफ लाइन शिक्षा प्रणाली से वंचित है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को छात्रों के अभिभावकों से भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिये है कि छात्रों के साथ समन्वय बनाते हुये प्लानिंग तैयार करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन स्कूलो का विलयीकरण/एकीकरण किया जा रहा है उन विद्यालयों में वाहनों की व्यवस्था व शिक्षकों की व्यवस्था व मूलभूत सुविधा की प्लांनिग के तहत पूर्ण तैयारी करते हुये दो सप्ताह के अन्तर्गत रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र प्रतिशत कम है वे सम्बन्धित अधिकारी धरातल पर देखे कि क्या कारण है कि विद्यालय में छात्रों का प्रतिशत कम है। उन्होने छात्र प्रतिशत बढाने हेतु कडे निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये ताकि शिक्षा में गुणवत्ता का स्तर बढ सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लाॅक डाउन अवधि के दौरान शिक्षा में जो गैप आया है उसे पुरा करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये है कि आगामी बैठक में अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी व डेटा के साथ बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी के पास परिपूर्ण डाटा उपलब्ध नही होगा तो सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये। आॅन लाइन/आॅफ लाइन व्यवस्था के तहत वर्क सीट के माध्यम से पढाई की समीक्षा पर संतोषपूर्ण उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्ति करते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने निति आयोग के तहत स्कूलों का माॅडलीकरण की समीक्षा के दौरान स्कूल में स्मार्ट टीवी, साउंड स्टिम, लाइट, पाॅवर बैंक, आधुनिक लैब आदि की भी जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विद्यालयों में सीएसआर मद के तहत जो कार्य शेष रह गये थे उन कार्यो को प्रथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को व्हाॅटसप ग्रुप बनाने व ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन शिक्षा से सम्बन्धित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, रवि मेहता सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।