हरिद्वार – पर्यावरण और जीव संरक्षण के लिए काम करने वाले संस्था डब्लूडब्लूएफ इंडिया ने हरिद्वार में इजिप्टियन वल्चर यानी गिद्धों के संरक्षण के लिए नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। एनजीओ ने राजा जी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में एक इजिप्टियन वल्चर को सैटेलाइट जीपीएस टैग लगाकर रिलीज किया है। मोतीचूर फॉरेस्ट रेंज के कोयल पुरा सघन वन में छोड़े गए गिद्ध से गिद्धों के विचरण, उड़ने की क्षमता, रहन-सहन और भोजन के बारे में रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी।
पर्यावरण और गिद्धों के संरक्षण के लिए डब्लूडब्लूएफ इंडिया के द्वारा सेकंड फेज का ये कार्यक्रम मोतीचूर रेंज से शुरू किया गया है। गिद्ध को रिलीज करने के दौरान एनजीओ और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

