हरिद्वार – हरिद्वार में कुम्भ मेले के आयोजन पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए है। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता हेमा भंडारी ने राज्य सरकार पर कुम्भ मेले के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाया है। मीडिया को जारी एक बयान में आप पूर्व प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि कुंभ को लेकर राज्य सरकार खूब लोक लुभावनी बातें कर रही है सरकार इसके आयोजन पर गंभीर नही है। मेला शुरू होने में थोड़ा समय है लेकिन निर्माण कार्योंं पर हो रही देरी से कुंभ में संकट मंडरा सकता है।
हेमा भंडारी ने कहा कि कुंभ का ताल्लुक सिर्फ भारत से ही नहीं है यहां विश्व के कई देशों से लोग मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं लेकिन इस तरह की चरमराई व्यवस्थाओं से लोगों पर उत्तराखंड के प्रति नकारात्मक प्रभाव पडेगा। उत्तराखंड सांस्कृतिक प्रदेश है और यहां की संस्कृति को समझने और एहसास करने के लियेे लोगों का यहां आना लगा रहता है। लेकिन जिस तरह से अव्यवस्थाएं कुंभ कार्यों के शुरू होने से पहले दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि करोडों श्रद्धालु कुंभ के दौरान हरिद्वार आंऐगे उनकी गाडियों की पार्किंग व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, कोरोना से निपटने के इंतजाम से लेकर तमाम ऐसे मूलभूत जरूरत है जो कुंभ के दौरान बेहद जरूरी है लेकिन कार्यों की अधूरी व्यवस्था सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है। कोरोना काल में करोंडों की भीड को सरकार कैसे व्यवस्थित कर पाएगी, इतने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग फाॅलो करवा पाएगी इस पर भी सरकार को जवाब देना होगा।
हेमा भंडारी ने कहा कि आप पार्टी ये उम्मीद करती है कि सरकार जल्द से जल्द अधूरे कामों को पूरा करवाएं और अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुए जल्द ही बचे हुए निर्माण कार्यों को पूरा करे।