हरिद्वार – हरिद्वार की कुंज गली खड़खड़ी में पंडित ललित कपिल के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्व पार्षद प्रत्याशी अनिता अरोड़ा एवम कई स्थानीय लोगो ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी की हरिद्वार जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी ने सभी को सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि ललित पंडित के आप पार्टी में आने से संग़ठन को मजबूती मिलेगी एवम पार्टी खड़खड़ी सहित अन्य वार्डो में मजबूत होगी। वही पंडित ललित कपिल ने बताया कि बीजपी हो या काँग्रेस, दोनों प्रमुख पार्टियों ने प्रदेश एवम क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया है। दूसरी ओर उसी क्षेत्र से दो बार का पार्षद चुनाव लड़ चुके गंगेश कुमार के साथ अन्य कई लोगो ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि आप पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर ही उन्होंने इस पार्टी को जॉइन किया है।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में आशिष कुमार, हर्ष कपिल, दीपक कुमार, नारायण कुमार, दीपक पाल ,सोनू यादव , राजकुमार, सीमा कपिल, रीता, सालू, विनोद कुमार, पूरब, डोली, अनिता अरोड़ा, किरण खन्ना, दीपा अरोड़ा ,रितु , देव, पारस, संजू, दीपू, गोलू, रामकली , प्रियंका, अर्जुन, गणेश, योगेश शर्मा, दीपक राजपूत, अर्पित विशनयी , देवेसरी रतूड़ी , इंदरजीत आदि के साथ आप पार्टी के हरिद्वार जिला सचिव एवम विधानसभा प्रभारी अनिल सती, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, मयूर उप्रेती, सोनिया कामरा, राकेश सिंह ,गीता भी उपस्तिथ रहे।