हरिद्वार – हरिद्वार महाकुंभ मेले में क्लीन कुम्भ और ग्रीन कुम्भ पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कुम्भ मेला प्रशासन के सहयोग के लिए कई सामाजिक संगठन भी आगे आये है। ऐसे ही आरएसएस द्वारा भी पर्यावरण समिति का गठन किया गया। हरिद्वार नगर निगम के पूर्व मेयर मनोज गर्ग को समिति के महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने ‘पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त तथा स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुंभ’ की थीम पर काम करना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से ब्रिक्स बनाने की योजना बनाई है। इन ब्रिक्स का उपयोग हरिद्वार के सौंदर्यीकरण में किया जाएगा।
इसके लिए मनोज गर्ग सोशल मीडिया और जनजागरूकता के माध्यम से लोगो से अपील भी कर रहे है। मेयर मनोज गर्ग का कहना है कि पर्यावरण समिति, हरिद्वार कुंभ मेले में स्वच्छता अभियान चलाएगी। समिति का मुख्य उद्देश्य है कि कुम्भ मेले के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ ही हरिद्वार के स्थानीय नागरिक भी वन टाइम यूज़ प्लास्टिक को पूर्णतः प्रयोग में ना लाए। समिति सभी श्रद्धालुओं एवं हरिद्वार निवासियों से अनुरोध करती है कि सर्वप्रथम आप वन टाइम यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ही ना करें और यदि आप यूज कर रहे हैं जैसे- बिस्किट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, चिप्स के पैकेट आदि इनको प्लास्टिक की पानी की बोतल या कोल्ड ड्रिंक की बोतल में इकट्ठा कर उसे ठोस बना ले। इस बोतल को इकोब्रिक्स का नाम दिया गया है। जो वन टाइम यूज़ प्लास्टिक के भरने से इतनी ठोस हो जाएगी कि वह एक ब्रिक का काम करेगी। उस ब्रिक का उपयोग पार्कों के सौंदर्यकरण, इको ब्रिक्स वॉल, इको ब्रिक्स पेंटिंग आदि बनाने में करेगी। मनोज गर्ग ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है की वन टाइम यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें और धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ महापर्व को दिव्य, भव्य एवं पर्यावरण युक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *