हरिद्वार – भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में अपने प्रवास के दौरान वे गंगा आरती और ऋषिकेश के भ्रमण पर रहेंगे।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गौरव की बात है। हमारी देश की सेना का यह पराक्रम पूरे विश्व के लिए एक संदेश है।
अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान उन्होंने एक देश एक चुनाव पर अपनी राय देते हुए कहा कि इससे देश प्रगति की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।
रामनाथ कोविंद ने एक देश एक चुनाव को देश के लिए बहुत जरूरी बताते हुए कहां की हमारी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसपर विधेयक बना है और अभी जेपीसी के पास है। रामनाथ कोविंद ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते कदम के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया।

