हरिद्वार – महिलाओं के शोषण रोकने और उनके के उत्थान के लिये तथा ग़रीब बच्चों व समाज के शोषित वर्ग की सहायता व उत्थान के लिए सरस्वती फ़ाउंडेशन का गठन किया गया। फ़ाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर चंद्रकांता, प्रदेश महामंत्री बबली व प्रदेश कोषाध्यक्ष गरजीत के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर राशि, सोनिया धिर व सोनिया शर्मा, प्रदेश सचिव पूजा काला, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पुष्पांजलि साहू व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीषा सुरी को चुना गया।कार्यकम मे मुख्य अथिति आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने कहा की आज भी बहुत ऐसा वर्ग है जहा सरकार या प्रशासन नहीं पहुँच पा रहा है। महिलाएँ जानकारी के अभाव मे आज भी शोषण का शिकार हो जाती है। अनेक बच्चे बाल मज़दूरी को मजबूर किए जाते है और अनेक प्रकार की समस्या ऐसे है जो सामने नहीं आ पाती है। ऐसे मे यह संगठन बहुत अच्छे से उनके बीच में जा कर उनकी सहायता कर सकते हैं। आज ऐसे संगठन की बहुत बड़ी ज़रूरत है। सरस्वती फ़ाउंडेशन मे ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो समाज के लिए आगे बढ़ कर काम करना चाहते हैं।
फ़ाउंडेशन के संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा की सरस्वती फ़ाउंडेशन शोषित व वंचित समाज के लोगों के लिए काम करेगा।
फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष चंद्रकांता ने कहा की हम ऐसे लोगो केे लिए आगे आये हैं जहां सरकार या अन्य कोई सहायता नहीं पहुँच पाती है। ऐसे समाज को मुख्य धारा से जोड़ने में फ़ाउंडेशन सेतु का कार्य करेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविन्द चौधरी, पुष्पेंद्र, संतोष यादव, जगदीप भारद्वाज, आंशिका शर्मा, नीलू, जिगनेश रोहिला, राकेश, नीतु व अनेक समाज सेवी उपस्थिति रहे।