हरिद्वार – आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ की तैयारियों पर नाराजगी जाहिर की है। मीडिया को जारी बयान में आप के प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि कुम्भ मेले को लेकर उत्तराखंड सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं है। कुंभ का समय सीमा घटा दी गई है। 4 माह चलने वाला कुम्भ मात्र 48 दिन का कर दिया गया है। कोराना महामारी से त्रस्त व्यापारी वर्ग कुम्भ से आस लगा कर वैठा था, उसकी आशाओ पर सरकार ने कुठाराघात कर दिया है। कुम्भ शुरु होने में अब कम ही समय रह गया है ,लेकिन अभी भी हरिद्वार में कई कार्य अधूरे पडे हैं। सडक, अस्पताल, पुल, पार्किंग, संतों के लिये शिविर समेत कई व्यवस्थाएं अधुरी है, जिनके लिए सरकार जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरु से ही कह रही है कि, कुंभ को लेकर सरकार की तैयारी नाकाफी है। जबकि अब संत समाज भी लगातार कुंभ के कामों को लेकर सरकार के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। आप पार्टी ने संतों की नाराजगी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाते हुए कहा था कि, संत समाज सरकार से नाराज है। उस वक्त शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मीडिया के माध्यम से सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि संतों से विचार विमर्श हो गया है और उनकी नाराजगी समाप्त की जाएगी। लेकिन अभी भी संतों का कुंभ के अधूरे कामों को देखकर नाराजगी से ये स्पष्ट हो गया कि सरकार कुंभ कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि कुंभ नजदीक है यही नहीं अभी तक सरकार ने कुंभ को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है। सह सचिव ने कहा, मुख्यमंत्री को जनता को बताना चाहिए कि ,क्या हाईकोर्ट के निर्देशों का सरकार अनुपालन कर रही है या नहीं। क्या साधु संतो की नाराजगी को लेकर सरकार गंभीर है या नहीं ? आप नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी को माफ करने वाली नहीं है। जिस बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि पूर्व सरकार ने गंगा का नाम बदलकर स्केप चैनल किया उसे सरकार में आते ही बदल दिया जाएगा। लेकिन गंगा सभा, साधु संतों और आप पार्टी ने जब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो सरकार की नींद टूटी और मजबूरन उन्हें स्केप चैनल को गंगा का दर्जा देना पडा। उन्होंने पूर्व मुंख्यमंत्री हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत जी ने जो पाप किया उसकी सजा उनको आज तक मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी। जिस गंगा को पूरा भारत मां का दर्जा देता है हरीश रावत ने सरकार में रहते हुए उस गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड किया। गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
मनोज द्विवेदी ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने जनता को जो भ्रमित करने का काम किया है अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। आप पार्टी जनता को भ्रमित नहीं होनी देगी और ऐसे राजनेताओं के चेहरों से मुखौटे हटाएगी जो जनता का नहीं सिर्फ अपना हित साधते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *