हरिद्वार – उत्तराखंड काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरिद्वार के सीतापुर रेल हादसे में मारे गए चारो मृतक युवकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की माँग की है। प्रीतम सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर सीतापुर में मृतक युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना भी दी। मृतको के परिजनों ने बताया कि चारों बच्चे दोस्त थे और अक्सर घूमने जाया करते थे। ट्रैक नया डाला गया था इस पर कभी ट्रेन नहीं आती थी इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है। परंतु रेलवे ने इस ट्रैक पर बिना कोई पूर्व सूचना के 120 किलोमीटर की स्पीड से अचानक ट्रेन दौड़ा दी उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया। वही प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी बात को जोरदार तरीके से विधानसभा में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने जो दो-दो लाख की मुआवजा की घोषणा की है वो बहुत कम है। मुआवजे के धनराशि 2 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाए और इस हादसे के जो भी अधिकारी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस दौरान उनके साथ प्रदेश महासचिव व काशीपुर प्रभारी डॉ संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक अमरीश कुमार व रामयश सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, यशवंत सैनी, रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, विकास चौधरी, अशोक शर्मा, राजीव चौधरी, राम विशाल देव, निशा शर्मा, फुरकान अली, महेश राणा, विनोद कश्यप, दिनेशपुंडीर, किशन लाल चौहान,उदयवीर चौहान, विकास चौहान, संगम शर्मा, अंकित चौहान, गौरव चौहान, प्रमोद चौहान, विकास सिंह, संदीप गौड़, अरशद ख्वाजा, सुनील सिंह, नरेश सेमवाल, शाहनवाज कुरेशी, नवाज अब्बासी, सुमित भाटिया,मनीराम बागड़ी, राजेंद्र भंवर,नीरज चौहान,छत्रपाल सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *