हरिद्वार – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज जनपद हरिद्वार के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार में किसान सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। केन्द्र सरकार के कृषि बिल का कई किसान संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा। पिछले 21 दिनों से पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे हैं। धरने में शामिल किसान संगठनों से कई राउंड की वार्ता के बावजूद किसान नेताओं और सरकार के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है। किसान संगठन सरकार से तीनों कृषि बिल को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं जबकि सरकार किसानों की हर मांग मानने के साथ कृषि बिल में संसोधन को तैयार है। लेकिन किसान कृषि बिल को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मंचों से कह चुके हैं कि यह कृषि बिल किसानों के हित में है इससे किसानों को नए विकल्प मिलेगा अपनी फसलों को बेचने के लिये। प्रधानमंत्री के साथ ही बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश मंत्रियों को यह ज़िमेदारी दी गई है कि वह प्रेसवार्ता व किसानों से संवाद स्थापित करके कृषि बिल को लेकर जो भ्रम पैदा किया गया है उसको दूर करने का काम करें।