हरिद्वार – सुरक्षा के मद्देनज़र हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा इस बार भी बाजारों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके कई दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। हरिद्वार के रानीपुर मोड़ के आसपास कुछ दुकानदारों ने पटाखों की दुकान लगा ली। हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल निरीक्षण पर थे जिस दौरान उन्होंने दुकानों के बाहर भीड़भाड़ वाले स्थान पर सजी पटाखो की दुकानों को बंद करा दिया और दोबारा दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जगदीश लाल ने कहा कि पूर्व में व्यापारियों के साथ पटाखों को लेकर बैठक की जा चुकी है लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी दुकानों के बाहर पटाखो की दुकान लगा रहे है। ऐसे लोगो को फिलहाल तो सख्त हिदायत देकर छोड़ा जा रहे है लेकिन दोबारा इनके द्वारा दुकान लगाई गई तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही उन्होंने ये भी कहा कि हरिद्वार में पटाखा बाजार के लिए 17 स्थान चिन्हित किये गए है और लोग इसके अलावा ऋषिकुल मैदान में आयोजित आत्मनिर्भर मेले में भी दुकान लगा सकते है।