रुद्रपुर। पूरे देश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। रुद्रपुर शहर में भी जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया तो वही मंडी भवन में उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। इस बार स्वतंत्रता दिवस के पर्व में कोरोना वायरस संक्रमण ने थोड़ी बाधा जरूर पैदा की लेकिन लोगों के उत्साह और उमंग को किसी तरह से कम नहीं किया जा सका।
हालांकि लोगों ने प्रशासनिक गाइडलाइन के हिसाब से इस बार सार्वजनिक जगहों पर ध्वजारोहण नहीं किया है । लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते नजर आए।
मंडी भवन में ध्वजारोहण के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के लिए गोले बनाए गए जो कि कोरोना सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर था । मंडी भवन में ध्वजारोहण के बाद प्रबंध निदेशक निधि यादव ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है। भारत किसानों का देश है, जवानों का देश है । भारत देश की गौरवशाली परम्परा बहुत कुछ सिखाती है । सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने-अपने तरीके से योगदान करना चाहिए।