हरिद्वार – प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही है लगातार बारिश की वजह से हरिद्वार में बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर है, गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 294 मीटर जो खतरे का निशान है, उससे ऊपर 294.20 पर बह रही गंगा।
यही वजह है कि निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित हालत पर नजर बनाएं हुए हैं।

