हरिद्वार – अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा और अन्य हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करके बची खुची कांग्रेस खुद को पूरा खत्म करना चाहती है। देश के लोग कांग्रेस को जवाब दे रहे है और कांग्रेस पर ज्यादा टिप्पणी करना वो उचित नही समझते।
आपको बता दें कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक…आज हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में आयोजित युवा दिवस में भाग लेने पहुंचे थे। स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मिशन अस्पताल में युवा दिवस का आयोजन किया गया था।


