सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने सचिवालय देहरादून परिसर में पी. एफ. एम. एस. के माध्यम से समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग (केंद्रीय वित्त Untied Fund) तथा चतुर्थ राज्य वित्त की कुल अनुदान धनराशि ₹238.38 करोड़ को एक साथ डिजिटल हस्तांतरण किया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने कहा कि पंचायतों में अधिक से अधिक विकास हो इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है, पंचायती संस्थाओं को सीधा पैसा पहुंचाने से विकास की गति तेजी से आगे बढ़ेगी और हमारे गांवों का चहुँमुखी विकास होगा।