ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में युगती द्वारा गैंगरेप की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में मामला दर्ज किया था। गैंगरेप की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकल कर सामने आया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस जांच और युवती से पूछताछ के बाद मामला छेड़खानी का सामने आया है, लिहाजा अब छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर छेड़खानी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।