हरिद्वार – हरिद्वार में गंगा दशहरे के स्नान पर हरकी पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु कर रहे गंगा स्नान। हरिद्वार में स्नान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पूरे मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी गंगा घाटों पर तैनात किए गए हैं पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान। बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी हैं अलर्ट।
वहीं हाइवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। भीड़ को देखते हुए रूट डाइवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।

