हरिद्वार – पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से हरिद्वार में गंगा के जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान के आस पास बह रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार सूचनाएं जुटाई जा रही हैं और गंगा किनारे रहने वाले लोगों को समय-समय पर सतर्क किया जा रहा है। प्रशासन की अपील है कि लोग नदी किनारे न जाएं और सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन करें।
हरिद्वार उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की टीमें चौकसी बरत रही है, हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। गंगा किनारे बसे लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए संपर्क करें।

