हरिद्वार – हर साल कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के गँगा जल से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने की मान्यता युगों से चली आ रही है। इस बार भी विश्वप्रसिद्ध चारधाम में से एक गंगोत्री धाम से लाया गया पवित्र जल कलश हरिद्वार से रवाना हो गया। एक दिन पहले गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश द्वारा हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े स्थित मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में लाया गया था। निरंजनी अखाड़े में पूजा अर्चना के बाद श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज और अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कलश को रवाना किया। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने कहा हरिद्वार से इस कलश को वे मोरादाबाद लेकर जा रहे है इसके बाद यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए ये पवित्र गँगा जल कलश 29 नवंबर को नेपाल पहुँचेगा और जिसके बाद 30 नवम्बर को गंगोत्री से लाये गंगा जल से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।