हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में सफाई व्यवस्था को लेकर राजनीती तेज हो गई है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा द्वारा शहरी विकास मंत्री पर आरोप लगाने के बाद उनके प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं  के साथ नगर निगम परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर निगम के अधिकारियों पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल के काम बंद करने के बाद से शहर में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं। 26 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करा पा रहे हैं। शहर में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई हैं। अधिकारी भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे है। मेयर को बदनाम करने के लिए अधिकारी भाजपा मंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं। मेयर द्वारा कई बार आदेश देने के बावजूद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि ज्वालापुर के कई इलाकों में एक-एक सप्ताह तक कूड़ा नहीं उठ पा रहा है, गन्दगी के कारण बीमारियां पैदा होने का संकट खड़ा हो गया है। लेकिन अधिकारियो के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था पटरी पर नहीं आती तो वे उग्र आंदोलन भी करेंगे।आपको बता दे कि नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली कम्पनी केआरएल ने पिछले 7 दिसंबर से कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया जिसके बाद से इस मुद्दे को लेकर बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस दौरान पार्षद राजीव भार्गव, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, कांग्रेस अनुसूचित जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, देवेश गौतम, विकास चौहान, शिवम खेवड़िया, दीपक राजपूत, विक्की वालिया, संदीप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *