हरिद्वार – गायत्री परिवार के दो युवाओं ने सिविल सर्विस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बधाई दी। मुुज्जफरनगर निवासी आदित्य सिंह ने यूपी पीसीएस में २९वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रतिष्ठित होने के साथ परिवार एवं विवि का नाम रोशन किया है। तो वहीं महराजगंज निवासी करिश्मा गुप्ता भी ६७ रैंक लाकर डीएसपी के पद पर प्रतिष्ठित हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि सुश्री करिश्मा गुप्ता देसंविवि के पवित्र वातावरण में सन् २००९-१२ तक पढ़ाई करते वक्त अपने सपनों को साकार करने की नींव डाली थी। सुश्री करिश्मा ने बताया कि विवि एक कल्पवृक्ष के समान है, जो यहाँ अपने सपनों को पूरा करने के लिए मनोयोगपूर्वक पढ़ाई करते हैं, उन्हें वह सफलता अवश्य प्राप्त होती है। वहीं गायत्री परिवार से जुड़े आदित्य सिंह का कहना है कि मेरा बचपन गायत्री महामंत्र के जप के साथ बीता है। परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों ने ही मुझे सपनों को साकार करने के लिए मनोबल दिया है। इसके साथ कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या जी एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी से समय-समय पर मिले अमूल्य सुझावों ने मेरा साहस बढ़ाया है।
सुश्री करिश्मा गुप्ता व आदित्य सिंह ने बताया कि देसंविवि एवं शांतिकुंज के युवाओंं को पीसीएस की तैयारी के लिए हम अपना योगदान देने के लिए सदैव तैयार रहेंगे।