हरिद्वार – चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से यहां 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालु आराम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके। हालांकि 20 काउंटर लगाए जाने के बाद भी यहां चार धाम यात्रियों की भारी भीड़ सभी काउंटरों पर दिखाई दे रही है। लोग घंटो लाइन में लगकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे है।

जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव का कहना है कि तीन दिनों तक जिला पर्यटन कार्यालय परिसर में रजिस्ट्रेशन काउंटर चलाया गया, लेकिन वहां स्थान कम होने के चलते अब ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया है। पंखे और पेयजल की व्यवस्था की गई है।