हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने हरीश रावत की हरिद्वार में मौन साधना पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेश राठौर ने हरीश रावत पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि हरीश रावत ओछी राजनीति कर रहे हैं। हम पिछले 1 साल से कोविड-19 से जूझ रहे हैं और उस पर काबू पाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और त्रिवेंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है और उस पर काबू भी पाया है। हरीश रावत का कुम्भ मेले पर राजनीति करना ठीक नही है। कुंभ मेला कॉविड की परिस्थिति पर निर्भर करता है लेकिन हरीश रावत को यह सब शोभा नहीं देता। वो बड़े सीनियर नेता है हम उनका आदर सत्कार करते हैं, उन्हें इस तरह की राजनीति में नहीं करना चाहिए।
आपको बता दे कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बुद्धि सुद्धि के लिए हरिद्वार में किसान घाट पर मौन साधना की घोषणा की थी, इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से प्रयागराज और उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार कुम्भ मेले के लिए बजट देने की मांग भी की है।
