हरिद्वार – निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज का पूरे विधि विधान के साथ तुलादान गया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के उत्तराधिकारी आनंद गिरी महाराज के संयोजन में निरंजनी संतों ने कैलाशानंद महाराज को अनाज, फल, फूल, हरी सब्जियों और मिठाइयों से तोला। दक्षिण काली मंदिर में आयोजित तुलादान में बड़ी संख्या में उनके भक्त भी मौजूद रहे। इस दौरान कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि यह तुलादान उनके अत्यंत प्रिय आनंद गिरि महाराज ने किया है सनातन धर्म में तुलादान संस्कार अनादि काल से चला आ रहा है जब कोई कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है तो उसे निरंतर बनाए रखने के लिए तुला दान किया जाता है। वही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के उत्तराधिकारी आनंद गिरि महाराज ने कहा कि कैलाश आनंद गिरि महाराज को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर बिठाया गया है वो युवा और ज्ञानी संत है। उन पर उन्हें बड़ा गर्व है। इस पद पर उनका विराजमान होना हरिद्वार और उत्तराखंड के लिए भी बड़े गौरव की बात है।