हरिद्वार – हरिद्वार पहुँचे केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार साँसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हर की पौड़ी के सौंदर्यकरण के लिए आया पैसा रोडीबेलवाला में खर्च करने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री निशंक ने साफ तौर से कहा इसके पीछे जो कोई भी जिम्मेदार है उसका जवाब उन्हें चाहिए। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है कि माँ गँगा की आरती को एक लाख लोग रोजाना देखे और सुने लेकिन यहाँ पर तो इतनी लापरवाही बरती जा रही है कि जो पैसा हर की पौड़ी के सौंदर्यकरण के लिए आया उसे कही और लगाया जा रहा है। वेपकोस कंपनी के प्रतिनिधि को जमकर फटकार लगाई। निशंक ने साफ तौर से ये भी कहा कि ये क्यो हो रहा है वो सब जानते है। लेकिन इस बैठक में वो खुलेआम बहस नही करना चाहते। उन्होंने कहा कि एसडीएम, डीएम, मेलाधिकारी और स्वम् मुझे नही मालूम तो फिर वेपकोस ने डीपीआर किस से पूछकर तैयार की। इसके लिए उन्होंने दोबारा बैठक कर नए सिरे से काम शुरू करने की बात कही। आपको बता दें कि हर की पौड़ी के सौंदर्यकरण के लिए इंडियन ऑयल ने 35 करोड़ रुपए अपने सीएसआर फण्ड से दिए थे लेकिन वेपकोस, एनएमसीजी और नमामि गंगे के अधिकारियों ने डीपीआर तैयार करके इस बजट से रोडीबेलवाला में सौन्दरियकरण का काम शुरू करवा दिया। मंत्री निशंक ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी को निरीक्षण कर जाँच रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया था। आज एक बार फिर से मंत्री निशंक ने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *