हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में सीपीयू का गठन इसलिए किया गया होगा कि राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर विराम व लगाम लग सके और उत्तराखंड राज्य की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सीपीयू का गठन किया गया था लेकिन उत्तराखंड राज्य में जबसे सीपीयू का गठन हुआ है तबसे आम जनता, नागरिकों का मोटरव्हीकल एक्ट के नाम पर उत्पीडन व शोषण किये जाने के घटनाओं का अंबार लगा हुआ है।
सीपीयू के गठन को अनऔचिय ठहराते हुए सीपीयू पुलिस विभाग को भंग किये जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित प्रांगण में वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सरकार से मांग की कि उत्तराखंड राज्य सीपीयू पुलिस के गठन को जनहित में भंग किया जाये।