हरिद्वार – धर्मानगर हरिद्वार को चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरिद्वार पर्यटन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलने को लेकर तैयारियां चल रही है। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले जो यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते, उन यात्रियों का यहां ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही यात्री वाहनों के ग्रीन कार्ड भी पर्यटन कार्यालय में ही बनाए जाएंगे।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए राही होटल में बने पर्यटन कार्यालय में परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहेगी। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि टारगेट के अनुसार अधिक से अधिक यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कर चार धाम के लिए रवाना किया जाए।

