हरिद्वार – उत्तराखंड आने जाने वाले लोगो के लिए बड़ी राहत बड़ी खबर सामने आई है। आमजन को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। मुरादाबाद मंडल ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए काम मे भी तेजी लाई गई है।गौरतलब है कि लॉक डाउन हो जाने के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश आने वाली लगभग सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था जिससे आमजन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अब एक बार फिर से रेलवे बोर्ड ने अट्ठारह ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों में हरिद्वार, देहरादून और ऋषिकेश ट्रेनें शामिल है।
10 जनवरी से जो ट्रेन चलेगी उनमें 12369-70 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, 12317-18 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 14711-12 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस, 3009-10 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 19019-20 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस, 22659-60 कोच्चि वैली- देहरादून एक्सप्रेस, 18477-78 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, 19565-66 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस, 19032-33 अहमदाबाद-देहरादून एक्सप्रेस, 14265-66 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, 14631-32 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 14229-30 हरिद्वार-प्रयागराज एक्सप्रेस, 14605-06 हरिद्वार-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 14113-14 प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस, 14119-20 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, 12053-54 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस, 12171-72 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस और 14717-18 बीकानेर- हरिद्वार एक्सप्रेस यह सभी ट्रेनें शामिल है।
