हरिद्वार – उत्तराखण्ड के पर्यटन एवम सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने आज कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वारियर्स के रूप में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुये उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। हरिद्वार के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संगठित होकर कोरोना को परास्त करने की दिशा में जो अथक प्रयास व अद्वितीय कार्य किये हैं, उनकी वो सराहना करते है। उन्होंने कहा कि बन्द मुट्ठी होने पर शक्ति बन जाती है। आज जरूरत इस बात की है कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ें, हम विजयी अवश्य होंगे।आगामी महाकुम्भ का जिक्र करते हुये सतपाल महाराज ने कहा कि महाकुम्भ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका जो स्वरूप तय करेंगे, जो दिशा-निर्देश देंगे, उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। सारी जनता सेटेलाइट के माध्यम से कुम्भ से जुड़ सकती है। जिन्हें कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया उनमें सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी, हरिद्वार, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार,  विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार(अनुपस्थित कोरोना की वजह से), कृष्ण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बी0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, अपर मेलाधिकारी, हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी, सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक, कुम्भ, नरेन्द्र भण्डारी, नगर आयुक्त, नगर निगम (अनुपस्थित), नमामि बंसल, ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की, कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, नगर, स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक, देहात, मनोज कत्याल, ए0एस0पी0, जी0आर0पी0, जगदीश लाल नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, गोपाल सिंह चैहान उपजिलाधिकारी (अनुपस्थित), संतोष कुमार पांडे उपजिलाधिकारी भगवानपुर, पूरण सिंह राणा उपजिलाधिकारी लक्सर(अनुपस्थित), एस0के0 झा मुख्य चिकित्साधिकारी,  के0के0 अग्रवाल जिला पूर्ति अधिकारी, शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिला मजिस्ट्रेट, मनीष तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, वी0 के0 यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, नरेन्द्र यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी, सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, नीतू भंडारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिद्वार, मीरा कैन्तुरा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, फोटोग्राफर नरेश दीवान शैली शामिल हैं। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने सतपाल महाराज को समारोह में पधारने के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *