हरिद्वार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम योजना के तहत हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने 53 गाँवो को आदर्श गांव बनाने की योजना बनाई है। योजना के प्रथम चरण में 20 गाँवों का चयन किया जा चुका है दूसरे चरण में 33 गाँवो को इस योजना से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर के कहना है कि कुल 53 गांवों में से प्रथम चरण के 10 गांवों में से 5 तथा द्वितीय चरण के 10 गांवों में से 6 गांवों का डाॅटा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श ग्राम बनाने के लिए चिन्हित गाँव मे शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन की दुकान, इण्टरनेट व मोबाइल कनेक्टीविटी, विद्युत, पेयजल, आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या, साॅलिडवेस्ट मैंनेमेंट आदि सुविधाओं मूलभूत सुविधाओं का सर्वेक्षण किया जाएगा। जहां जिस सुविधा की कमी होगी उसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनु0जाति जनसंख्या वाले चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। इसके अन्तर्गत ’’आदर्श ग्राम’’ एक ऐसी परिकल्पना है, जिसमें लोगों को विभिन्न बुनिवादी यथा-पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि, वित्तीय समावेश, डिजिटलीकरण जैसी सेवायें देने की परिकल्पनायें की गयी हैं। जिससे समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो और असमानतायें कम से कम रहें।
