हरिद्वार – हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार में हुई बोर्ड बैठक में सभी पंचायत सदस्यों समेत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, सीडीओ और तमाम विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर कई योजनाओं पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि पिछली मीटिंग में करीब 80 करोड़ का बजट पास किया गया था। इस बार विकास योजनाओं के कई प्रस्ताव पास हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस बार विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों की सफाई और उनके संरक्षण को लेकर चर्चा हुई है। अगले 1 साल में सभी तालाबों की सफाई कराई जाएगी।

