हरिद्वार – हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब खड़ंजा कुतुबपुर सीट से बसपा जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र चौधरी ने राव आफाक की सदस्यता पर सवाल उठा दिया और कह दिया कि राव आफाक को बोर्ड बैठक में बैठने का अधिकार ही नही है। इतना सुनते ही राव आफाक क्रोधित हो गए। दोनों एक दूसरे के आमने सामने आ गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई हुई और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। बाद में विधायक देशराज कर्णवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष चौधरी समेत कई सदस्यों के बीचबचाव के बाद हंगामा शांत हुआ। गौरतलब है कि राव आफाक को जिलाधिकारी हरिद्वार ने एक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है और उसके बाद ये बोर्ड बैठक आयोजित हुई है।