हरिद्वार – हरिद्वार वन विभाग के कर्मचारी अब उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम करेंगे। हरिद्वार वन विभाग के कर्मचारियों का एक दल पहाड़ के लिए रवाना हो गया है। रवानगी से पहले हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया और उन्हें आग बुझाने के काम में लाए जाने वाले फायर उपकरण भी सौंपे।

डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि वनकर्मियों की सात टीमों को पौड़ी और टिहरी जिले के जंगलो में तैनात की जाएंगी। हरिद्वार में अभी तक एक भी वन अग्नि का मामला सामने नहीं आया है और अगर भविष्य में आग लगने की सूचना मिलती है तो आग बुझाने के लिए उन्होंने पर्याप्त इंतजाम किए हुए हैं।

गौरतलब है की सात सदस्यीय टीमों में एक टीम महिला वनकर्मियों की भी शामिल है जो जंगलों की आग बुझाने में साहसिक भूमिका निभाएंगी।