हरिद्वार – हरिद्वार में शिवालिक पर्वत पर स्थित माँ मनसा देवी मंदिर पहला ग्रीन टेम्पल बनेगा। आईटीसी कंपनी द्वारा इस अभियान की शुरुआत भी हो गई है। बुधवार को आइटीसी कंपनी प्रबंधन के साथ हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की। दरसअल आइटीसी कंपनी द्वारा हाल ही में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर को ग्रीन टेम्पल के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली है। ग्रीन टेम्पल अभियान के तहत मंदिर से निकलने वाले कूड़े या फूल पत्तियों को इधर उधर फेंकने की बजाय उसका सदुपयोग किया जाएगा। इस वेस्टेज से जैविक खाद और हवन सामग्री बनाई जाएगी ताकि इससे पर्यावरण को भी प्रदूषित होने बचाया जा सके। इस अभियान की शुरुआत के साथ ही मनसा देवी परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि ग्रीन टेम्पल अभियान आईटीसी द्वारा शुरू किया गया है। मंदिरों से निकलने वाले वेस्टेज को सदुपयोग में लाना और पर्यावरण संरक्षण ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। हरिद्वार एक पवित्र धार्मिक स्थल है यहाँ देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी साफ सफाई के भी लिए जागरूक किया जाएगा। यहां से ये शुरुआत होने के बाद देशभर के समस्त मंदिरों में भी एक अच्छा संदेश जाएगा और स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वही आईटीसी के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर बिनोय मेनन ने बताया कि आईटीसी के मंदिरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्र कर उससे हवन सामग्री बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिरों से अधिकतर गीला कूड़ा ही निकलता है। जिसको सुखाकर हवन सामग्री बनाने का काम होगा। इसके साथ ही सूखे कूड़े को भी रीसायकल करके उपयोगी बनाएंगे।