हरिद्वार – लाजपत राय मेहरा न्यूरो थेरेपी एंड रिचर्स सेंटर की ओर से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन भूपतवाला में आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन के अवसर पर संस्था के संरक्षक अजय गांधी ने ये घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय न्यूरोथेरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन निर्णय लिया गया कि देश के किसी भी प्रांत के रहने वाले निर्धन परिवारो के बच्चों को संस्था की ओर से चंडीगढ़ में निशुल्क न्यूरो थेरेपी का कोर्स कराया जाएगा। ऐसे छात्रों के अभिभावकों के रहने और खाने का खर्चा देना होगा। संस्था के अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न प्रांतों में हर साल 24, 25 और 26 जनवरी को संस्था की ओर से अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। प्रतिदिन लाखों मरीजों को थेरेपी चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने बताया कि उत्तराखंड के 13 जिलों में दस सेंटर खोले जाने की कवायद चल रही है। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार हरिद्वार महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये निशुल्क शिविर का आयोजन भी किया जाएगा इसके लिए उनकी मेला प्रशासन की बातचीत भी चल रही है।