हरिद्वार – उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अभी भी कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। आपदा से संबंधित जानकारी के लिए हरिद्वार के भीमगोडा बैराज स्थित यूपी सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस को आपदा कंट्रोल रूम बना दिया गया है। बुधवार को हरिद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों गन्ना मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और आपदा मंत्री विजय कश्यप ने आपदा कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी। मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि हरिद्वार में बनाए गए इस कंट्रोल रूम में आपदा से संबंधित सभी जानकारियां और सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। सहारनपुर के डीआईजी और कमिश्नर को यहां नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आपदा में उत्तर प्रदेश के 21 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गई है। वहीं दो मजदूरों के शव बरामद हुए है जिनका पोस्टमार्टम कराकर उनके शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं और उत्तराखंड सरकार की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है। इसलिए आपदा में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी पुलिस के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, वही उत्तर प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी भी आपदा स्थल पर मौजूद है। अभी भी यूपी के कई मजदूर लापता है जिनकी तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार में बनाए गए इस कंट्रोल रूम का मुख्य उद्देश्य यही है कि मजदूरों के परिजनों को आपदा से संबंधित सभी जानकारी और सुविधाएं मुहैया हो सके।